महराजगंज महोत्सव में मैराथन कुश्ती व क्रिकेट में खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर,डीएम ने रक्तदान, महिला सुरक्षा व दिव्यांग आधारित कार्यक्रम आयोजित करने का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महराजगंज महोत्सव में इस वर्ष नये आयोजन आमजनो को आकर्षित करेंगे।मनोरजंन, खेल प्रतिभा व हुनर का संगम लोगो को नये उल्लास व उमंग में सराबोर करेगा।महराजगंज महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रमुख कार्यक्रमो और व्यवस्थाओं से संबंधित समितियों के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने शिल्पग्राम हेतु उपायुक्त उद्योग को विभिन्न जनपदों के साथ अलग–अलग राज्यों से भी संपर्क कर वहां के प्रमुख उत्पादों का स्टॉल महोत्सव में लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही ओडीओपी स्टालों के लिए संबंधित जिलों से संपर्क कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने महोत्सव में रोटरी क्लब के साथ समन्वय कर टीबी पोषण किट का वितरण और रक्तदान शिविर आयोजित करवाने का निर्देश दिया साथ ही महिला सुरक्षा/मिशन शक्ति और दिव्यांगों पर आधारित कार्यक्रम के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव में खेलों को भी प्रोत्साहित करें और इसके लिए तीनों दिन क्रमशः मैराथन, कुश्ती और क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही। साइंस प्रदर्शनी और रंगोली को अलग अलग थीम पर आयोजित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज महोत्सव को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने हेतु सभी लोग जुट जाएं। नोडल अधिकारी सहित विभिन्न समितियां संबंधित अधिकारियों से समन्वय करते हुए सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एएसडीएम मदन मोहन वर्मा, एसडीएम (प्रो) शिवाजी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, ईओ नगर पालिका परिषद महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील